CG Congress Leader Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन और उनके साथी राकेश मानिकपुरी के खिलाफ बैंक नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक पीड़ित ने गिधौरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आईपीसी की धारा 420 (ठगी) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
शिकायत के मुताबिक, एक साल पहले आरोपियों (CG Congress Leader Fraud) ने पीड़ित को केंद्रीय बैंक में नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठे। इसके बाद न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। लंबे इंतजार के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
गिधौरी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस (CG Congress Leader Fraud) नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोप साबित होते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का कहर: मुर्गी और अंडे की बिक्री पर लगाई रोक, इन इलाकों में रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम बदला: प्रदेश के कुछ हिस्सो में बारिश, तापमान में गिरावट से मिली राहत, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम