MP Finance Department Transfers: मध्यप्रदेश सरकार ने वित्त विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कुल 53 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में नए पदों पर नियुक्त किया गया है।
तबादले के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
वित्त विभाग के अनुसार, ट्रांसफर किए गए सभी अधिकारियों को एकपक्षीय कार्यमुक्त कर दिया गया है। यानी अब किसी अतिरिक्त मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अपनी नई पदस्थापना पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करना होगा और इसकी सूचना वित्त विभाग को देनी होगी।
यह भी पढ़ें- भोपाल में बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, BMC ने बढ़ाया आपकी जेब पर बोझ, जानें कितने पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश के अलर्ट के सा ओले गिरने की चेतावनी