हाइलाइट्स
- 4 और 5 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
- रायपुर और दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
- बस्तर पंडुम महोत्सव का समापन समारोह में होंगे शामिल
Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की रात 9:30 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे।
दंतेवाड़ा पहुंचकर, दोपहर 12:30 बजे अमित शाह प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके पश्चात, सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच शामिल हैं, से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।
‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे
दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक गृहमंत्री ‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। यह महोत्सव बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का उत्सव है।
इसके बाद, दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक अमित शाह नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ चाय पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा।
सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
शाम 5:00 बजे गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे। शाम 5:20 से 7:20 बजे तक वे सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की जाएगी। रात 8:00 बजे अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों पर लगा जुर्माना: छात्रों से वसूल रहे थे अधिक फीस, 10-10 लाख रुपये का लगा फाइन
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, इस वजह से कैंसिल हुईं गाड़ियां