bhopal nagar nigam Budget 2025: भोपाल नगर निगम ( BMC) ने शहर के नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया है।
बीएमसी की महापौर मलाती राय ने गुरूवार, 3 अप्रैल को निगम का 2025-26 का बजट पेश करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर टैक्स, सॉलिड वेस्ट और सीवरेज टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है।
उन्होंने संपत्ति कर में 10 फीसदी और पानी, कचरा और सीवरेज टैक्स में 15-15 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव किया है।
आइए अब आपको बताते हैं कि यदि नगर निगम परिषद ने महापौर का ये प्रस्ताव जस का तस मंजूर कर दिया तो आपकी जेब पर सालाना कितनी राशि का बोझ बढ़ जाएगा।
यदि शुक्रवार, 4 अप्रैल को सदन में बजट पास हो जाता है, तो भोपाल शहर के 2 लाख 75 हजार नल कनेक्शनधारियों और 5 लाख 62 हजार लोगों को हर साल प्रॉपर्टी, वॉटर, सीवरेज और सॉलिड वेस्ट के नाम पर 7 हजार 797 रुपए चुकाने होंगे। वर्तमान में इन चारों टैक्स का कुल 6 हजार 895 रुपए चुका रहे हैं, लेकिन विपक्ष कहना है कि वह ऐसा होने नहीं देंगे। विपक्ष का कहना है कि सदन में ऐसा बजट पास नहीं होने देंगे, जो जनता को घाटा पहुंचाए।
MP में बड़ा हादसा: खंडवा में सफाई के लिए कुएं में उतरे 7 मजूदर फंसे, 3 के शव रेस्क्यू
भोपालियों पर कैसे बढ़ेगा 902 रुपये का बोझ
भोपाल में रहने वाले लोगों से नगर निगम अभी प्रॉपर्टी टैक्स, वॉटर टैक्स, सॉलिड टैक्स और सीवरेज टैक्स वसूल करता है। ये सभी टैक्स मिलाकर भोपालियों को सालाना 6 हजार 895 रुपये टैक्स भरना पड़ता है। अगर निगम टैक्स में बढ़ोतरी करता है तो आपको सालाना 7797.50 रुपये टैक्स भरना पड़ेगा। इसका मतलब है कि आपकी जेब पर सालाना 902 रुपये का बोझ बढ़ेगा।
वॉटर टैक्स में 31 रुपए 50 पैसे का इजाफा
इस बार नगर सरकार ने वॉटर टैक्स में 15 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित की है, वर्तमान में मासीक वॉटर टैक्स 210 रुपए की दर से चुका रहे है। यानी अब वॉटर टैक्स में 31 रुपए 50 पैसे का इजाफा किया गया है। इस लिहाज से अब 1 अप्रैल से जनता को 241 रुपए 50 पैसे मासीक चुकाना होंगे। इसका सालाना वर्तमान में 2520 रुपए चुका रहे हैं, जो अब बढ़कर सालाना 2898 रुपए हो जाएगा।
वॉटर टैक्स तीन साल पहले भी बढ़ाया था
वॉटर टैक्स में आखिरी बार मार्च 2022 में बढ़ोतरी की गई थी। तीन साल पहले वॉटर टैक्स में 15 फीसदी यानी करीब 30 रुपए की वृद्धि की गई थी। यानी 180 रुपए वॉटर टैक्स था, जो बढ़कर 210 रुपए प्रति माह कर किया गया था।
प्रॉपर्टी पर 263 रुपए 50 पैसे का इजाफा
प्रॉपर्टी टैक्स में 10% की वृद्धि की गई है। यानी 263 रुपए 50 पैसे का इजाफा किया है। इस तरह समझ सकते है कि यदि आपका 1 हजार वर्गफीट का मकान है, तो अब आपको 2635 रुपए की जगह 2898 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना होगा।
सॉलिड वेस्ट पर सीधे 108 रुपए बढ़ाए
भोपालवासी वर्तमान में सॉलिड वेस्ट पर सालाना 720 रुपए टैक्स चुका रहे हैं। जिसपर 15% इजाफा करने के बाद सॉलिड वेस्ट पर 108 रुपए का भार बढ़ जाएगा, यानी अब उपभोक्ता को सॉलिड वेस्ट पर 828 सालाना चुकाना होगा।
ये भी पढ़ें: