हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज।
- 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित।
- 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
Kesari Chapter 2 Trailer launch: अक्षय कुमार की फिल्म “केसरी चैप्टर 2” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार वकील की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
फिल्म में अक्षय कुमार ने Sankaran Nair का किरदार निभाया है। संस्कार नायर उस समय के मशहूर वकील थे। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ मुकदमा लड़ा था। केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
“केसरी चैप्टर 2” का ट्रेलर
Thank you brother 🤗 We’ve given our all to bring this darkest chapter of our history in front of the world. Can’t wait for everyone to witness it on the big screen! https://t.co/uX26qEQ3nj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 3, 2025
ट्रेलर में अक्षय कुमार का अभिनय काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है। जहां वे कोर्ट रूम में एक के बाद एक शक्तिशाली दलीलें पेश करते हैं। एक विशेष सीन में, वे जनरल डायर से सवाल करते हुए कहते हैं, “आठ महीने के बच्चों के हाथों में क्या हथियार थे? उनका कड़ा देखा था या बंद मुट्ठी?” ये डायलॉग न केवल कानूनी रूप से बल्कि इमोशनल और मोरल रुप से भी मुकदमे की गंभीरता को सामने ला रहा है।
फिल्म में आर माधवन भी मौजूद
आर माधवन ने नवल मैकिनली के किरदार को निभाया है, जो विपक्षी वकील के रूप में मुकदमे का सामना करते हैं। उनकी अदाकारी में संतुलन है। वे ट्रेलर में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, अनन्या पांडे भी एक वकील के रूप में नजर आ रही हैं। हालांकि ट्रेलर में उनके किरदार की भूमिका को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
फिल्म रिलीज़ की तारीख
ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के हॉरर इंसीडेंट्स को दर्शाते हुए, कोर्ट रूम की इंटेंसिटी और कानूनी लड़ाई के दृश्य दिखा रही है। “केसरी चैप्टर 2” 2021 की फिल्म “सरदार उधम” से अलग नजरिया पेश करती है, जो इस ऐतिहासिक घटना को क्रांतिकारी हिंसा के रूप में दिखाती थी। जबकि “केसरी चैप्टर 2” न्याय की प्राप्ति के लिए कानूनी रास्ते को प्रमुख बनाती है।
इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने मिल के बनाया है। ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
गर्मियों में आसानी से घटाएं वजन, रोजाना ये फल खाना वेट लॉस में हो सकता है कारगर साबित
गर्मी का मौसम आते ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में तरबूज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि वजन कम करने में भी मदद करता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें