हाइलाइट्स
- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप
- नाट्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. योगेंद्र चौबे पर छात्रा ने छेड़छाड़ के लगाए आरोप
- शिकायत के बाद पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Khairagarh Professor Molestation Case: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ (Khairagarh) स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet University) फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के लोक संगीत एवं कला संकाय (Folk Music and Arts Faculty) के अधिष्ठाता और नाट्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. योगेंद्र चौबे को छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या हैं आरोप?
छात्रा ने बताया कि प्रो. चौबे ने अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर अश्लील हरकतें कीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो फोन पर गंदे मैसेज (Obscene Messages) और रील्स (Reels) भेजकर मिलने का दबाव बनाया।
पहले हुई अनदेखी, फिर एक्शन
छात्रा ने पहले विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिर उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women – NCW) में शिकायत दर्ज कराई।
लंबी जांच के बाद, पुलिस (Police) ने 29 मार्च को प्रो. चौबे को थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें स्पेशल कोर्ट (Special Court), राजनांदगांव में पेश किया गया, जहां जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दिया गया।
कौन-कौन सी धाराएं लगीं?
प्रो. चौबे के खिलाफ IPC की धारा 354, 354(A), 354(B), 509, 506 और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Atrocities Act) की धारा 3(2)(v)(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विश्वविद्यालय की छवि पर असर
इस घटना से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet University) की साख को झटका लगा है। पहले भी यहां छेड़छाड़ (Molestation) और दुर्व्यवहार (Misconduct) के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जीएसटी रूल: देश में सबसे ज्यादा GST प्रदेश के व्यापारियों ने भरा, कैसे जमा करें रिटर्न?