हाइलाइट्स
तीन संभाग के 9 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश
अगले तीन दिनों तक तीन डिग्री तक गिरा पारा
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुआ असर
Chhattisgarh Rainfall Alert: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर (Chhattisgarh Rainfall Alert) और कोन्डागांव शामिल हैं। विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील है। गुरुवार को कई इलाकों में ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
बुधवार को रायपुर का अधिकतम (Chhattisgarh Rainfall Alert) तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री अधिक था। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सरगुजा संभाग में तापमान स्थिर बना हुआ है। अंबिकापुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री (सामान्य से 1 डिग्री कम) और न्यूनतम 20 डिग्री (प्रदेश में सबसे कम) दर्ज किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओले, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
आज ऑरेंज अलर्ट, दिन का पारा गिरेगा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार (Chhattisgarh Rainfall Alert) को कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अगले 3 दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है। ओलावृष्टि और आंधी को लेकर अपील की गई है कि मौसम के अनुसार ही घूमने के लिए निकलें।
ये खबर भी पढ़ें: गर्मियों में मेंहदी का इस्तेमाल करने से पहले जानें ये जरूरी बातें! बालों को ड्राई होने से ऐसे बचाएं”