Raipur Scooty Accident: राजधानी रायपुर में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चला रही युवती आलिया खान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के कैफे लाल मिर्च के पास हुई। मृतका आलिया खान टिकरापारा की चौरसिया कॉलोनी में रहती थी। वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों की सूची की जारी: कई नए चेहरे शामिल, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया पद
कैसे हुआ हादसा?
बुधवार को आलिया अपनी दो दोस्तों के साथ स्कूटी से कमल विहार की ओर जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर इतनी तेज थी कि आलिया का सिर लोहे के एंगल से टकराकर धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अन्य दो लड़कियां घायल
स्कूटी पर सवार अन्य दो लड़कियों को सिर और पैरों में चोटें आईं। हालांकि उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संपत्ति कर जमा करने की डेट बढ़ी: अब इस दिन तक भर सकेंगे टैक्स, 31 मार्च थी अंतिम तिथि