MP 4 Road Projects Approved: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास, भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर और रैना और ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास सहित मध्यप्रदेश में कुल 4 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत 4303 करोड़ रुपए की नई सड़कों के बारे में बुधवार को X पोस्ट पर जानकारी दी।
इन चार प्रोजेक्ट के जरिए बायपास के रूप में एमपी में 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा। विदिशा-सागर प्रोजेक्ट से सागर शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। यहां 4 लेन ग्रीन फील्ड बायपास बनाया जाएगा।
📢 मध्य प्रदेश 🛣
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 2, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट में मुरैना-ग्वालियर, सागर, भोपाल-सीहोर और विदिशा-सागर रोड पर बायपास बनाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां कुल 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर 4302.93 करोड़ रुपए लागत आएगी।
📢 मध्य प्रदेश 🛣
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किमी लंबाई के खंड को 4-लेन का बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है और राष्ट्रीय…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 2, 2025
भोपाल के संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास के लिए 1535.66 करोड़
भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपास तक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबाई के सेक्शन को 4-लेन बनाने के लिए साथ मंजूरी दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45, इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके बनने से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पार्ट को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग का ट्रैफिक और माल ढुलाई की स्थिति सुगम होगी। जिससे सुरक्षित आवाजाही और यात्रा के समय में कमी आएगी।
📢 मध्य प्रदेश 🛣
मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास (लंबाई: 20.193 किमी) के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 2, 2025
भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर की सड़कें बनेंगी
एक अन्य X पोस्ट में गडकरी ने कहा, इसी तरह प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करेगा और निर्बाध और तेज कनेक्टिविटी बनेगी। यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे-44 और नेशनल हाईवे-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
4-लेन बायपास बदलेगा सागर शहर की तस्वीर
सागर जिले में नेशनल हाईवे-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से नेशनल हाईवे-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन बायपास बनेगा। 688.31 करोड़ रुपए की लागत से सागर पश्चिमी बायपास (लंबाई: 20.193 किमी) का निर्माण होगा। मौजूदा नेशनल हाईवे-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर निकलता है। जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।
मुरैना-ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास
ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत के 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बायपास के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है। यह प्रोजेक्ट मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क नेशनल हाईवे-44, 46 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे ट्रैफिक में सुधार और समय की बचत होगी।
खंडवा में जैन मुनि की हादसे में मौत: इंदौर हाईवे पर आयशर वाहन ने रौंदा, नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे
Khandwa Jain Muni Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में जैन मुनि गजेंद्र महाराज की सड़क हादसे में बुधवार सुबह मौत हो गई। वो नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक खंडवा में इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे पर जैन मुनि गजेंद्र महाराज को आयशर वाहन ने रौंद दिया। घटना मोकलगांव टोल टैक्स के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। आयशर वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि जैन मुनि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…