Meerut Case Update: जब पहली बार हुआ मुस्कान और साहिल का आमना-सामना, दोनों के बीच हुई कोई बात?
Saurabh Murder Case के आरोपी मुस्कान और साहिल का जेल में पहली बार आमना सामना हुआ… दोनों करीब 14 दिन बाद एक दूसरे से मिले. जानकारी के मुताबिक, इतने दिन बाद दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक हो गए. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों एक ही कमरे में एक साथ 2 मिनट तक रहे. सौरभ की हत्या करने के आरोपी मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. अब कोर्ट में पेशी के बाद दोनों की पुलिस रिमांड को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी… पुलिस के मुताबिक, 3 मार्च की रात को मेरठ की रहने वाली मुस्कान ने पति सौरभ को खाने में नशे की गोली दी और बेहोश होने के बाद साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया गया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए. जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल का अफेयर 2019 से चल रहा था. 2021 में सौरभ को इसकी जानकारी हुई थी, जिसके बाद उसने तलाक की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी…. बस इसी को लेकर दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया..