हाइलाइट्स
- मंडला में हॉक फोर्स-नक्सलियों के बीच एनकाउंटर।
- दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।
- नक्सलियों राइफल समेत नक्सल सामग्री बरामद।
MP Naxal Encounter: बालाघाट और मंडला जिले की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों मारी गई। बालाघाट पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह हुई और इसमें नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। मारी गई नक्सलियों में से एक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और दूसरी छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। दोनों पर 14-14 लाख का इनाम था।
मुठभेड़ का स्थान और बरामदगी
यह घटना मंडला के बिछिया थाना क्षेत्र के मुंडिदादर-गन्हेरिदादर जंगल में हुई। हॉक फोर्स ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से एक एसएलआर राइफल, एक अन्य राइफल, वायरलेस सेट और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों को नक्सलियों का बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला है।
एमपी डीजीपी और सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘हॉक फोर्स के जवानों ने 14-14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को ढेर किया। यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मिली है। 2026 तक भारत को नक्सल-मुक्त करने का संकल्प पूरा होगा।’
नक्सल विरोधी अभियान तेज
यह क्षेत्र मंडला, बालाघाट और डिंडोरी के जंगलों में फैला है, जहां नक्सली सक्रिय हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने इन गतिविधियों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। केंद्र सरकार ने इन जिलों के लिए अलग बजट भी जारी किया है।
9 मार्च वाली मुठभेड़ पर विवाद
इससे पहले 9 मार्च को कान्हा नेशनल पार्क के पास हुई मुठभेड़ को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एक मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी को नक्सली बताकर मार दिया गया।
पार्टी ने मुआवजे और जांच की मांग की थी, जबकि सरकार ने जांच का आश्वासन दिया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जल्द ही देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया होगा।
यह भी पढ़ें-