(रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव)
Guna Crime News: गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय शिवानी लोधा और उनके 2 वर्षीय बेटे शिवाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
शादी के बाद दहेज प्रताड़ना के आरोप
जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी तीन साल पहले रामपुरिया गांव के रामेश्वर लोधा से हुई थी। शादी के बाद शुरुआती एक साल सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर शिवानी के पिता के अनुसार, दामाद रामेश्वर शराब पीकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा और दहेज की मांग करने लगा। इसमें रामेश्वर के माता-पिता भी उसका साथ देते थे।
शिवानी ने की थी पुलिस से शिकायत
लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद शिवानी को उसके मायके भेज दिया गया, जहां वह छह महीने तक रही। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे समझाकर फिर से घर ले आए। दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट हो रही थी, जिसके चलते उसने हंड्रेड डायल पर फोन कर पुलिस को बुलाया था। हालांकि, सास-ससुर के समझाने के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
अंतिम बातचीत और मौत की खबर
शिवानी के पिता ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी बेटी से बातचीत हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शाम को जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। थोड़ी देर बाद फोन उठाया गया लेकिन कोई भी कुछ नहीं बोला।
इसके बाद जब उन्होंने शिवानी की मौसी, जो उसी गांव में रहती हैं, से जाकर देखने के लिए कहा, तो पता चला कि शिवानी और उसका बेटा जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो मां और बेटे की मौत हो चुकी थी।
पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
मृतक के पिता ने बेटी और नाती की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस का बयान
एसडीओपी राघोगढ़ ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शवों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-