UP Corruption News: योगी के अमेठी दौरे से पहले उनके मंत्री ने बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बाद मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी और प्रधान सहायक दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। अमेठी जिले में समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी और प्रधान सहायक द्वारा एक दूसरे पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बाद योगी के मंत्री ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बीच, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी बुधवार को जिले का दौरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस में खुशी की लहर, 230 कांस्टेबल्स को मिला प्रमोशन, बन गए हेड कांस्टेबल
10 मार्च को समाज कल्याण विभाग कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इससे पहले प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे।
विवाद की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अयोध्या विभाग के उपनिदेशक को जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला और बाबू गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, तुरंत काम पर लौटने के निर्देश