रिपोर्ट- आलोक राय
UP Waqf Bill Protest Update: लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार के आदेश के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।
जो अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर गए हुए थे, उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष परिस्थितियों में ही अब छुट्टियां मंजूर की जाएंगी।
डीजीपी का आदेश- “तुरंत ड्यूटी पर लौटें”
डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश में कहा गया है कि “प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सभी राजपत्रित अधिकारियों और अराजपत्रित कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की जाती हैं।”
साथ ही, जो कर्मी अवकाश पर चले गए हैं, उन्हें तुरंत अपने ड्यूटी स्थल पर वापस आने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले, महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई थीं।
संसद में वक्फ बिल पर चर्चा
लोकसभा में आज बुधवार 02 मार्च वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा, जिस पर आठ घंटे तक चर्चा होगी। इस मुद्दे को लेकर संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
कुछ जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- कुछ देर में लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, UP में अलर्ट, MP में समर्थन में उतरीं महिलाएं
यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस में खुशी की लहर, 230 कांस्टेबल्स को मिला प्रमोशन, बन गए हेड कांस्टेबल