रिपोर्टर, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- दरोगा अरविंद राय ने व्यापारी को थप्पड़ जड़े।
- थप्पड़ जड़ने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद।
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।
Gorakhpur Daroga Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वीडियो सामने आया है। जहां कोतवाली थाने में तैनात दरोगा ने बीच बाजार में एक व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया है। दरोगा की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अब उनका ये वीडियो सोशन मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब दरोगा अरविंद राय ने हरकत की है। इससे पहले भी कई बार वे ऐसी हरकत करते हुए नजर आ चुके हैं। दरोगा अरविंद राय को थप्पड़बाज दरोगा के नाम से भी जाना जाता है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के मिया बाजार की अनन्या इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दरोगा अरविंद राय सरकारी थाने की गाड़ी से दुकान के पास पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही वह दुकान के मालिक अमित गुप्ता को बिना कारण थप्पड़ मार दिये। कुछ समय तक तो दुकानदार को भी पता नहीं चला कि उनको दरोगा ने थप्पड़ क्यों मारा। जब दुकान मालिक ने थप्पड़ का विरोध किया तो उनके साथ दरोगा अरविंद राय ने गली-गलौज शुरू कर दी।
बता दें कि गोरखपुर में ज्यादातर एरिया में दुकान मंगलवार को बंद रहती हैं। ऐसे में ज्यादातर दुकानों में सिर्फ माल की लोडिंग-अनलोडिंग का काम किया जाता है। दुकान मालिक अमित गुप्ता भी यही काम कर रहे थे। समान से लदी गाड़ी दुकान से सटे ही खड़ी थी और उससे माल को उतारा जा रहा था।
रास्ते से गुजर रहे दरोगा साहब की गाड़ी 2 मिनट के लिए खड़ी हो गई जिस कारण दरोगा अरविंद राय को गुस्सा आ गया। वे गाड़ी से उतरे और बिना सवाल-जवाब के दुकान मालिक अमित गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है।
ये खबर भी पढ़े- लखनऊ पुलिस में खुशी की लहर, 230 कांस्टेबल्स को मिला प्रमोशन, बन गए हेड कांस्टेबल
बिना कुछ पूछे जड़ दिए थप्पड़
मीडिया से बात करते हुए अमित गुप्ता ने बताया कि, ‘हम अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवा रहे थे। मंगलवार होने की वजह से मार्केट बंद था और मार्केट में भीड़ नहीं थी। इसीलिए मैं माल उतरवा रहा था। तभी उधर से कोतवाली थाने की गाड़ी आई और बिना कुछ पूछे दरोगा अरविंद राय ने मुझे थप्पड़ मार दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो गाली-गलौच करने लगे’।
आगे पीड़ित दुकानदार अमित गुप्ता ने कहा कि, ‘मेरी गलती क्या थी। ये भी उन्होंने नहीं बताया और बिना कुछ पूछे मुझे सब लोगों के सामने थप्पड़ मार दिये। जिससे मेरी छवि खराब हुई है। व्यापारी अमित गुप्ता ने कहा कि आदमी नौकरी और बिजनेस इज्जत के लिए ही करता है और दरोगा साहब ने मुझे थप्पड़ मार कर 2 मिनट में सबके सामने शर्मिंदा कर दिया।
दरोगा अरविंद राय का कोतवाली प्रेम
दरोगा अरविंद राय लंबे समय से अपने जुगाड़ के चलते कोतवाली में बने हुए हैं। सरकार ने अरविंद राय का ट्रांसफर किया पर दरोगा अपने जुगाड़ के बदौलत फिर कोतवाली थाने पहुंच जाता था। काफी समय से कोतवाली क्षेत्र में रहने की वजह से उनकी पकड़ कोतवाली क्षेत्र में काफी मजबूत हो गई है।
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व का रिकॉर्ड टूटा: एक साल में 52 हजार करोड़ से ज्यादा की शराब गटक गए UP वाले
Excise Department Revenue Collection: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के मुकाबले, इस वर्ष आबकारी विभाग ने अधिक कमाई की है। यूपी में रिकॉर्ड शराब बिक्री हुई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें