हाइलाइट्स
- तुमला थाना क्षेत्र में महिला सरपंच की बेरहमी से हत्या
- अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेता
- वारदात के बाद फरार हो गए आरोपी
Jashpur Female Sarpanch Murder: जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की महिला सरपंच प्रभावती सिदार की निर्मम हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नहाते समय धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच प्रभावती सिदार की किसी से दुश्मनी नहीं थी। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू का खतरा: पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
घटना कैसे हुई?
पुलिस के मुताबिक, घटना तुमला थाना क्षेत्र में सुबह हुई। महिला सरपंच प्रभावती सिदार अपने घर में नहा रही थीं। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। जब परिवारवालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के पीछे क्या वजह?
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों से भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
गांव में दहशत, पुलिस की जांच जारी
इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश है। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें: धमतरी में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत: थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड, पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप