सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने माढ़ई के जंगलों में सफारी के दौरान दो भालूओं को मस्ती से कुश्ती लड़ते हुए देखा…वहीं जंगल के बफर एरिया में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ खेलती हुई नजर आई…एक मां और बच्चों का ये खूबसूरत रिश्ता देखने लायक था…जिप्सियों में बैठे लोगों ने इस अनोखे नजारे को कैमरे में कैद कर लिया…SDO अंकित जामोद ने बताया कि….बेहतर संरक्षण से यहां वन्यजीवों की संख्या बढ़ रही है…और जंगल की रौनक लौट आई है