Yeshu Yeahu Pastor: येशु-येशू वाले पादरी बजिंदर सिंह को मिली उम्रकैद की सजा, जानें पूरा मामला
येशु-येशु वाले पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह सजा 2018 के रेप केस में सुनाई गई है, जिसमें पीड़िता ने पादरी पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पीड़िता का दावा है कि पादरी ने मोहाली स्थित अपने घर पर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे ब्लैकमेल कर धमकी दी। पादरी को 28 मार्च को दोषी करार दिया गया था और अब उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा पादरी के अपराध की गंभीरता को दर्शाती है और न्याय प्रणाली की विश्वसनीयता को बढ़ावा देती है।