कूनो नेशनल पार्क में चीतों की गतिविधियां रोज नए रूप में सामने आ रही हैं.. एक ताजा वीडियो में एक रोमांचक शिकार का दृश्य कैद हुआ.. झाड़ियों से अचानक एक चीता निकला और पूरी रफ्तार से हिरण के झुंड की तरफ दौड़ा..आखिरी पल में हिरण ने अचानक अपनी दिशा बदल दी.. इससे चीता संतुलन खो बैठा और रुक गया.. इस मौके का फायदा उठाकर हिरण झाड़ियों में गायब हो गया.. चीता कुछ देर वहीं खड़ा रहा.. उसने गहरी सांस ली और अगले शिकार की तैयारी में जुट गया..
————————————–