हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट आवंटन जारी किया
- सरकार ने पहली छमाही में 40% और दूसरी में 60% खर्च का नियम बनाया
- वित्त सचिव मुकेश बंसल ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए
CG Budget Allocation: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (Financial Year 2025-26) के लिए विभागीय बजट (Departmental Budget) आवंटन कर दिया है।
वित्त विभाग (Finance Department) ने यह आदेश जारी कर सभी विभागों को बजट खर्च के दिशा-निर्देश (Guidelines for Budget Expenditure) भेजे हैं।
विभागों के लिए खर्च की सीमा तय
सरकार ने पहली छमाही (First Half) में 40% और दूसरी छमाही (Second Half) में 60% बजट खर्च (Budget Expenditure) करने का नियम बनाया है।
-
पहली तिमाही (First Quarter) में 25% बजट खर्च (25% Budget Expenditure) होगा।
-
दूसरी तिमाही (Second Quarter) में 15% खर्च (15% Expenditure) निर्धारित किया गया है।
-
तीसरी तिमाही (Third Quarter) में 25% और चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में 35% खर्च (35% Expenditure) होगा।
वित्त सचिव ने जारी किए निर्देश
वित्त सचिव (Finance Secretary) मुकेश बंसल (Mukesh Bansal) ने सभी एसीएस (ACS), प्रमुख सचिव (Principal Secretary), सचिव (Secretary) और विशेष सचिव (Special Secretary) को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि विभागों को तय सीमा में बजट खर्च करना होगा।