Upcoming Cars in India 2025: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए! इस महिने में कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए मॉडल्स इंडियन मार्केट में उतारने वाली हैं। फॉक्सवैगन, Kia, स्कोडा, सिट्रोन और MG जैसी कंपनियों की बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम और लग्जरी कारें लॉन्च होने वाली हैं।
Volkswagen Tiguan R Line (Launch: 14 अप्रैल)
फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम SUV Tiguan का R Line वर्जन 14 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस कार में 2.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 201 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करेगा।
इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम अंदरूनी सजावट और स्पोर्टी डिजाइन शामिल होगा। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
2025 Kia Carens (फेसलिफ्ट वर्जन)
Kia अपनी लोकप्रिय MPV Carens का अपडेटेड वर्जन अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल में Kia Seltos से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट्स और बोल्डर बंपर देखने को मिल सकता है।
फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन डिजिटल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट + इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), लेवल 2 ADAS और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल होंगे। इसे 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iOS 18.4, Genmoji और AI-पावर्ड राइटिंग टूल्स के साथ बहुत कुछ
Skoda Kodiaq (नया जनरेशन)
स्कोडा भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV Kodiaq का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 2.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन (201 bhp/320 Nm) दिया जाएगा, जो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ काम करेगा।
डिजाइन में नया फ्रंट ग्रिल, LED टेललैंप्स, नए अलॉय व्हील्स और रिवाइज्ड बंपर्स देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में 13 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल डैशबोर्ड और प्रीमियम लेदर सीट्स शामिल होंगी।
Citroen Basalt Dark Edition
सिट्रोन अपनी कूप-स्टाइल SUV Basalt का डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्पेशल वर्जन ब्लैक-आउट ग्रिल, डार्क अलॉय व्हील्स और एक्सक्लूसिव इंटीरियर एक्सेंट्स के साथ आएगा। इसे 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन (109 bhp/205 Nm) के साथ पेश किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।
MG Cyberster (भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार)
MG मोटर्स भारत में अपनी पहली फुल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। यह कार 3.2 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है और 580 km की रेंज प्रदान करती है। फीचर्स में 20-इंच अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच डिजिटल डैशबोर्ड, 7-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, ADAS और वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो शामिल हैं।