मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओल्ड कैंपियन में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया… इस दौरान उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया.. मुख्यमंत्री ने सीएम राइस स्कूलों के नाम को बदलकर अब सांदीपनी स्कूल के नाम करने की घोषणा की… वहीं 12वीं में टॉप आने वाले बच्चों को स्कूटी दी जाएगी…मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।