हाइलाइट्स
- CM योगी ने बरेली में ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ
- शिक्षा से कोई बच्चा न छूटे” – योगी आदित्यनाथ
- पशुपालन व गौ संरक्षण पर जोर
UP CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली के बरेली कॉलेज मैदान में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को 2554 नई एंबुलेंस्स का तोहफा दिया और 932 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
योगी ने बच्चों को किताबें व स्टेशनरी किट वितरित की और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।2554 एंबुलेंस्स का फ्लैग ऑफ: प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक जीवनरक्षक एंबुलेंस्स रवाना की गईं।
932 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
इसमें रामगंगा नदी पर कैलाश मणि सेतु, बीडीए प्रशासनिक भवन, स्टेडियम सिंथेटिक ट्रैक जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को टैबलेट बांटे गए।
यह भी पढ़ें: UP NHAI Toll Tax Hike: तीन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स, आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल महंगा
“शिक्षा से कोई बच्चा न छूटे” – योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा –”शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। ‘स्कूल चलो अभियान’ सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है। अगर कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित रह जाता है, तो यह देश के लिए चुनौती है।”
शिक्षा क्षेत्र में बदलाव
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 1.35 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया गया है। पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। डिजिटल लर्निंग व AI को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पशुपालन व गौ संरक्षण पर जोर
पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख गायों को संरक्षण मिल रहा है। नंदिनी योजना के तहत गाय खरीदने पर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। बकरी पालन योजना में 90% अनुदान दिया जा रहा है।
UP Dowry Case: मुजफ्फरनगर में 50 लाख दहेज न देने पर नवविवाहिता को ससुराल में एंट्री नहीं, 12 घंटे से धरना दे रही महिला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को 50 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न करने पर ससुराल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता शालिनी संगल ने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है और आत्महत्या की धमकी तक दे डाली है। पढ़ने के लिए क्लिक करें