रील का चक्कर, चंडीगढ़ में सड़कों पर रील बना रही थी महिला, कांस्टेबल पति पर पुलिस ने लिया एक्शन
आज कल लोगों पर रील का नशा ऐसा छाया है…कभी भी कहीं भी बस मोबाइल लिया और वीडियो बनाना चालू…और तो और लोग अपने आपकी जान भी जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं…अब एक बड़ा अजीबो गरीब मामला चंडीगढ़ के सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक से सामने आया है…जहां एक महिला ने बीच सड़क पर रील बनाई…उसके साथ एक और महिला थी, जो उसका डांस शूट कर रही थी। जिससे बिजी सड़क पर महिला के डांस से ट्रैफिक में बाधा आई। इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई।….पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया। वहीं चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पति अजय कुंडू को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है…जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू के सोशल मीडिया आई.डी. से अपलोड की गई थी।