तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से हर परिवार की पसंद रहा है…इस शो के पुराने एपिसोड्स आज भी देखे जाते हैं…इसका हर एक किरदार, खासकर दयाबेन का किरदार काफी पसंद किया जाता रहा है,,,हालांकि, सालों से दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थी और तभी से वो शो पर वापस नहीं लौटी…जिसके कारण शो के निर्माता असित मोदी को नई दयाबेन ढूंढनी पड़ी…जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शो को नई दयाबेन मिलने जा रही हैं,,,लेकिन, सवाल ये है कि आखिर ये नई दयाबेन है कौन? तो आपको बता दें कि कास्टिंग की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काजल पिसल का दयाबेन के लुक में एक फोटो खूब वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि उन्हें इस रोल के लिए फाइनल भी कर लिया गया है और एक हफ्ते से उनके साथ मॉक शूट भी चल रहा है…हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है…