हाइलाइट्स
खरोरा में किसान के हाथ-पैर बांधकर की थी डकैती
दो संदिग्ध रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को किया अरेस्ट
आज पुलिस इस डकैती का कर सकती है खुलासा
Raipur Dacoity: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती का आज पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो रिटायर्ड (Raipur Dacoity) पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। डकैती की यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में अंजाम दी गई थी, जहाँ नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के परिजन के हाथ-पैर बांधकर 6 लाख रुपये लूटे थे।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि इस डकैती का मास्टरमाइंड (Raipur Dacoity) एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी निकला है। उसने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पूरी योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर पुलिस विभाग में रहते हुए भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
पिस्टल और तलवार से धमकाया
डकैती करने वाले गिरोह ने नकाब पहनकर घर में घुसकर पिस्टल (Raipur Dacoity) और तलवार के दम पर परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया था। उन्होंने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर घर से 6 लाख रुपये नकद और कीमती सामान लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर संदिग्धों को पकड़ा।
पुलिस आज कर सकती है बड़ा खुलासा
रायपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों (Raipur Dacoity) को धर दबोचा है। संभावना है कि पुलिस आज देर शाम तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, गिरोह के कुछ और सदस्य फरार हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़: पुलिस-नक्सलियों के बीच क्रॉस फायरिंग जारी, एक महिला माओवादी ढेर
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें: OpenAI के Ghibli-Style AI आर्ट क्रेज से GPUs पर लोड: CEO Sam Altman ने दी चेतावनी, कंपनी कर सकती है ये बदलाव