हाइलाइट्स
- ऐंदल सिंह कंसाना ने अवैध रेत खनन के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी।
- बेटे पर लगे अवैध रेत खनन के आरोपों को किया खारिज।
- बेटा दोषी निकला तो छोड़ दूंगा राजनीति- कंसाना
Aidal Singh Kansana News: मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने अवैध रेत खनन मामले में अपने और अपने बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है और वह इसकी उच्चस्तरीय जांच कराएंगे।
साजिश के खिलाफ कार्रवाई करूंगा
ऐंदल सिंह कंसाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे बेटे बंकू के नाम से जिस डंपर को अवैध रेत खनन से जोड़ा जा रहा है, वह हमारा नहीं है। अगर किसी भी एजेंसी द्वारा जांच में मेरा बेटा दोषी पाया जाता है, तो मैं तुरंत राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’
उन्होंने आरोप लगाया कि एक बड़ी गैंग उनके और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रही है। जिन लोगों ने ये झूठे आरोप लगाए हैं, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा।
हर मामले में मेरे नाम का इस्तेमाल होता है
कंसाना ने कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जाता है। कहीं झगड़ा होता है तो मेरा नाम ले लिया जाता है, कहीं एक्सीडेंट होता है तो कहा जाता है कि मैंने करवाया। यहां तक कि अगर किसी के पेट में दर्द होता है तो मुझ पर जादू-टोने का आरोप लग जाता है।
उन्होंने कहा कि 30 साल के राजनीतिक कार्यकाल में उन्होंने ऐसे लोगों की परवाह नहीं की, लेकिन अब वे इन साजिशों को सामने लाएंगे।
ड्राइवर ने मंत्री के बेटे का नाम लिया था
दरअसल, पुलिस और वन विभाग ने राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया था। ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह ट्रक बंकू भैया (कंसाना के बेटे) का है और रात में अवैध रेत निकाली जाती है।
इसके बाद से कंसाना सवालों के घेरे में हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह ट्रक उनके परिवार का नहीं है।
जांच होगी, सच सामने आएगा
कंसाना ने कहा, ‘मैं कोर्ट में मानहानि का केस करूंगा। जांच चल रही है, सच सामने आ जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने विरोधियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें-
इंदौर वासियों के लिए जरूरी अपडेट, 3 महीने बंद रहेगा यह रूट, यातायात के लिए अपनाएं ये रास्ते
उज्जैन व्यापार मेला की बढ़ाई गई अवधि: वाहन कर छूट भी रहेगी कायम, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश