हाइलाइट्स
- मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच सड़क बंद।
- परेशानी से बचने वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
- पुल के पास से वाहन जा सकेंगे।
Indore News: इंदौर के मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड को तीन महीने के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां 30 मीटर चौड़े और 21 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण किया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने रविवार से पुराने पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
इसके चलते दोनों तरफ यातायात रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। नागरिकों को मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने और वापस आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है।
100 साल पुराने पुल को बदला जाएगा, नए पुल की चौड़ाई दोगुनी होगी
मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच का पुल लगभग 100 वर्ष पुराना था और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। नए पुल के निर्माण पर लगभग छह करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह पुल तैयार होने के बाद क्षेत्रवासियों को राहत देगा। पुराना पुल 40 फीट चौड़ा था, जबकि नया पुल 100 फीट चौड़ा होगा, जिससे यातायात जाम की समस्या कम होगी।
यह भी पढ़ें- इंदौर में 4 दिन बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें: महापौर बोले- निर्देश नहीं माने तो दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
यातायात व्यवस्था में उत्पन्न हुई अव्यवस्था, पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया
पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच स्थित पुल को तोड़ने का काम रविवार से शुरू हुआ। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। सूचना के अभाव में कई वाहन चालक पुल तक पहुंच गए और उन्हें वापस लौटना पड़ा, जिससे जाम की स्थिति बन गई। बाद में यातायात पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया।
तीन प्रमुख वैकल्पिक मार्ग
मालवा मिल – जंजीरवाला – लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल – अटल द्वार
मालवा मिल – विश्रांति चौराहा – सुभाष नगर – परदेशीपुरा
मालवा मिल – जंजीरवाला चौराहा – इंडस्ट्री हाउस
मुआवजे को लेकर विवाद, दुकानदारों ने उठाए सवाल
पुल निर्माण के दौरान मुआवजे को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। पुल से सटी तीन दुकानें हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सूचित किया कि उनकी दुकानें हटाई जाएंगी, लेकिन दुकानदारों ने इसका विरोध किया।
उनका कहना है कि वे दो बार कोर्ट केस जीत चुके हैं और संपत्ति कर भी भर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कानूनी रूप से वैध दुकानों को कैसे तोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में 4 दिन तक रहेगी बारिश-आंधी की दस्तक