Noida Lamborghini Car Accident: नोएडा के सेक्टर-94 के पास थाना 126 क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को रौंद दिया। यह घटना रविवार दोपहर की है, जब कार चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुए फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और मजदूरों को कुचल दिया।
गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर
घायल मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। हादसे में उनके पैरों की हड्डियां टूट गईं और चेहरे पर भी चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। एक घायल मजदूर ने बताया, “कार बहुत तेजी से आई और सीधे मेरे पैरों पर चढ़ गई। हम भागने का मौका भी नहीं पा सके।”
यह भी पढ़ें- अयोध्या में रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक, ISRO वैज्ञानिकों ने किया सफल ट्रायल
ड्राइवर का चौंकाने वाला रवैया
घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी ड्राइवर दीपक (अजमेर निवासी) हंसता हुआ नजर आ रहा है। वह लोगों से पूछता दिखाई देता है, “क्या कोई मर गया?” जबकि मजदूर गंभीर रूप से घायल थे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और लेम्बोर्गिनी कार जब्त कर ली गई।
किसके नाम पर पंजीकृत है कार?
पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा करने वाली लेम्बोर्गिनी कार मृदुल नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन उस समय दीपक कार चला रहा था। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई करती है और पीड़ित मजदूरों को न्याय कब मिलता है।
यह भी पढ़ें- Amazon Prime पर अप्रैल में रिलीज हो रही ये 5 वेब सीरीज