Ujjain Trade Fair: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन में चल रहे विक्रम व्यापार मेले की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसी के साथ वाहनों पर मिलने वाली टैक्स छूट भी अब 9 अप्रैल तक मिलेगी।
परिवहन सचिव ने जारी किए आदेश
सीएम के निर्देश के बाद परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग का हवाला दिया गया है। जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन वाहनों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिए ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन वाहनों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन मेला की अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।
अब इस छूट की समय सीमा को 9 अप्रैल 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
महाराजवाड़ा स्कूल अब सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल: उज्जैन में CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
Ujjain News: मध्यप्रदेश में पहली बार एक ऐतिहासिक मराठा कालीन इमारत (महाराजवाड़ा स्कूल) को सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल बनाया गया है। इस होटल का रविवार, 30 मार्च को सीएम डॉ. मोहन यादव, गवर्नर मंगुभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकार्पण किया। यह होटल उज्जैन में महाकाल मंदिर के नजदीक है। जहां से श्रद्धालु कमरों और रूफटॉप रेस्तरां से मंदिर के शिखर दर्शन कर सकेंगे। होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस इस होटल में हाईटेक ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी, वैदिक घड़ी, ऐतिहासिक नक्काशी और शानदार इंटीरियर है। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के जरिए यहां ठहर सकेंगे, जहां एक रात का किराया 7,280 रुपए से 35,990 रुपए तक होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…