Aniket Verma IPL 2025 DC vs SRH: भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के पुष्पा नगर निवासी अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अनिकेत ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
🆒 Under Pressure 🧊
Aniket Verma is dealing in just sixes and is closing on his half-century 💪
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/8KYjx2O14x
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
दादी के संघर्ष से मिली प्रेरणा
अनिकेत का बचपन संघर्षों से भरा रहा। माता-पिता के निधन के बाद उनकी दादी पार्वती वर्मा ने उनका पालन-पोषण किया और उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उनकी मेहनत और त्याग से आज अनिकेत आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
And he did it with ease 🫡
Aniket Verma | #PlayWithFire | #DCvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/RsJaxNktYu
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2025
भोपाल में जश्न, कांग्रेस नेता ने मनाया उत्सव
अनिकेत की शानदार पारी के बाद भोपाल में जश्न का माहौल रहा। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला उनके घर पहुंचे और परिवार को सम्मानित किया। ढोल-नगाड़ों, गुलाल और आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया गया। शुक्ला ने कहा कि अनिकेत जैसे युवा क्रिकेटर्स भोपाल का नाम रोशन कर रहे हैं और उन्हें हरसंभव समर्थन दिया जाएगा।

DC vs SRH मुकाबला: दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मैच
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। SRH के बल्लेबाज दिल्ली की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद SRH की शुरुआत खराब रही। अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंततः SRH को 164 रनों तक सीमित कर दिया।

दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन शुरुआत दी। अंत में अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली को आसानी से जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: DC vs SRH Dream11 Prediction: दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें ड्रीम11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: RR vs CSK Dream11 Prediction: क्या राजस्थान रॉयल्स आज कर पाएगी जीत का आगाज? जानें ड्रीम11 टीम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड