हाईलाइट्स
- नोएडा में एक दंपत्ति के घर पर ED ने छापा मारा है।
- मॉडल्स के साथ अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप।
- छापेमारी में 8 लाख रुपये कैश जब्त।
Noida ED Raid: उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक दंपत्ति के घर पर छापा मारा है। दंपत्ती अपने घर में मॉडल्स के साथ अश्लील वीडियो शूट करते फिर उन्हें साइप्रस स्थित एक कंपनी को सप्लाई कर देते थे। जिस कंपनी को वीडियो भेजे जा रहा था, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोर्नोग्राफिक साइट्स को होस्ट करती है।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत छापेमारी की गई थी जिसमें 8 लाख रुपये कैश जब्त किया गया है। इस मामले की जांच नोएडा स्थित कंपनी सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ की जा रही है।
इसे भी पढ़े- कासगंज में घूम रही शराब बेचने वालों की कार, स्पीकर पर बज रहा बंपर ऑफर
अश्लील वीडियो शूट कर के विदेश भेजते थे
ED का कहना है कि इस कंपनी का संचालन नोएडा के दंपत्ति कर रहे थे। दंपत्ति पर आरोप है कि वे अपने घर पर एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते है। जहां से बनाए गए वीडियो साइप्रस की कंपनी टेक्नियस लिमिटेड को भेजे जाते थे। ये कंपनी फेमस एडल्ट वेबसाइट्स XHamster और Stripchat की ऑपरेटर बताई जा रही है।
ईडी ने कहा कि सबडिजी वेंचर्स और इसके निदेशकों को नियमित रूप से विदेशी धनराशि प्राप्त हो रही थी। जिसे विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और जनमत सर्वेक्षण जैसी सेवाओं के नाम पर बताया जा रहा था। जांच में सामने आया कि ये धनराशि दरअसल XHamster पर स्ट्रीम किए गए अश्लील कंटेंट से प्राप्त की गई थी।
15.66 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि
ये कार्रवाई FEMA कानून का उल्लंघन मानी जा रही है। एडल्ट कंटेंट से प्राप्त कमाई को सर्विस फीस के रूप में दर्शाया जा रहा था। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी और इसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि का पता चला है।
ईडी की जांच में ये भी खुलासा हुआ कि विदेशी बैंक खातों में जमा धनराशि को भारत में अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के जरिए नकद में निकाला जाता था। इसके अलावा, दंपत्ति ने अपनी कुल कमाई का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा खुद रखा और केवल एक छोटा हिस्सा मॉडल्स को दिया।
सोशल मीडिया से हुई मॉडल्स की हायरिंग
दंपत्ति मॉडल्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हायर करते थे। जब ईडी की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की, तो वहां कुछ मॉडल्स भी मौजूद थीं, जिनके बयान दर्ज किए गए। आगे की जांच जारी है, और एजेंसी अन्य वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही है।
मेरठ सांसद ने जेल में साहिल और मुस्कान को दी रामायण, बताया – “दोनों ने सुनी कथा, प्रभावित हुए
MP Arun Govil: मेरठ के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने सौरभ मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को ‘रामायण’ की प्रतियां भेंट कीं। अरुण गोविल, जो रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं, ने इस पहल के पीछे का उद्देश्य साझा किया। पढ़ने केलिए क्लिक करें