ऐसी है पीएम मोदी की हैंडराइटिंग, RSS मुख्यालय की विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री ने लिखी ये बात, खुद पढ़ लीजिए
क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैंडराइटिंग कैसी है… आपने अक्सर विजिटर्स डायरी पर लिखते हुए उनके वीडियो तो कई देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको उनकी लिखावट दिखाएंगे.. रविवार को पीएम मोदी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे.. यहां उन्होंने Visitors Book में हेडगेवार को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ पंक्तियां लिखीं… अब पीएम मोदी की लिखावट वाला पेज सो्शल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… हेडगेवार और गोलवलकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा, ‘परमपूजनीय डॉ. हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी स्मृतियों को संजोते इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं।’ पीएम ने दोनों को भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों पर आधारित आरएसएस के दो प्रमुख स्तंभ बताए। आपको बता दें कि केशव बलिराम हेडगेवार ही आरएसएस के संस्थापक थे… आरएसएस की स्थापना और हिंदू जनजागृति के अभियान में हेडगेवार के साथ माधव सदाशिव गोलवलकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी…