हाइलाइट्स:
- जेई और अन्य पदों के लिए सीबीटी-2 24 अप्रैल को आयोजित होगा।
- एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
RRB JE CBT 2 Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली CBT-2 परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना में दी गई है।
CBT-1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार देंगे एग्जाम
जो उम्मीदवार रेलवे द्वारा आयोजित CBT-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे ही CBT-2 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे।
RRB JE CBT 2 Exam Date: एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले होगी जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक, CBT-2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा शहर की जानकारी एग्जाम तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए अपने परीक्षा केंद्र का पता चल सकेगा, ताकि वे यात्रा की तैयारी पहले से कर सकें।
RRB JE CBT 2 Exam Date: एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परीक्षा तिथि से चार दिन पहले, यानी 20 या 21 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में उपयोग नहीं करना है। परीक्षा में बैठने के लिए केवल एडमिट कार्ड मान्य होगा, जिसे उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, एक वैलिड पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा, ताकि उम्मीदवार की पहचान सत्यापित की जा सके।
अंतिम चरण और नियुक्ति प्रक्रिया
सीबीटी-2 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण के रूप में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। इन प्रक्रियाओं के बाद चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7951 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के लिए हैं, और 17 पद अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
यह भर्ती प्रक्रिया रेलवे विभाग के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित की जा रही है, और इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पूरी करके निर्धारित समय पर परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
CSIR CDRI Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, सीएसआईआर के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इन पदों पर निकली भर्ती
CSIR CDRI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सीएसआईआर के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..