Rajat Dalal और Asim Riaz के बीच लाइव शो में हुई भयंकर लड़ाई, देखती रहीं Rubina Dilaik, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आसिम रियाज और रजत दलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सेलिब्रिटीज के बीच जबरदस्त झगड़ा होता दिखाई दे रहा है। यह घटना हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान हुई, जहां आसिम और रजत एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए और धक्का-मुक्की करते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसिम रियाज रजत दलाल को “आराम से रहने” की चेतावनी देते हुए गुस्से में हैं। इस बीच, क्रिकेटर शिखर धवन ने हस्तक्षेप करके स्थिति को शांत करने की कोशिश की, जबकि रुबीना दिलैक मामले को देखती रहीं। इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे “स्क्रिप्टेड” बताया, तो कुछ ने दोनों के बीच इतनी तीखी बहस पर हैरानी जताई। यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज विवादों में घिरे हैं। पिछले साल उन्होंने फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के साथ हुए विवाद के कारण सुर्खियां बटोरी थीं। इसी वजह से उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से निकाल दिया गया था। वहीं, सामने आए इस वीडियो के बारे में बात करें तो ये झगड़ा सच में हुआ था, या फिर कैमरे के लिए था, इसे लेकर दोनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है…