रिपोर्ट, कृष्णा त्यागी, आगरा
हाइलाइट्स
- अंत्येष्टि में शामिल होने ग्रामीण विड़वा चंबल नदी घाट पर पहुंचे
- 24 वर्ष पुत्र गोरखनाथ सिंह तोमर को मगरमच्छ गहरे पानी में खींचकर ले गया
- प्लाटून कमांडर सौरभ त्रिपाठी केनेतृत्व में दोपहर चंबल के विंडवा घाट पर पहुंची
Aagra News: मध्यप्रदेश सीमा के भिंडवा चंबल घाट पर शुक्रवार की सुबह नदी मे नहाते समय एक युवक को मगरमच्छ खींच ले गया। काफी समय तक युवक के पानी से बाहर न आने पर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। वही एसडीआरएफ के द्वारा युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।
पानी से बाहर न आने पर लोगों में चीख पुकार मचगई
जानकारी के अनुसार थाना महुआ क्षेत्र के गांव बिंड़वा मे शुक्रवार को एक वृद्ध महिला निधन होगया था जिसके अंत्येष्टि में शामिल होने ग्रामीण विड़वा चंबल नदी घाट पर पहुंचे। अंतिम संस्कार होने के बाद ग्रामीण चंबल नदी मे नहाने लगे थे इसी दौराना नदी मे नहाते समय करण उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष पुत्र गोरखनाथ सिंह तोमर को मगरमच्छ गहरे पानी में खींचकर ले गया। युवक के काफी देर तक पानी से बाहर न आने पर लोगों में चीख पुकार मचगई।वही ग्रामीण के द्वारा थाना महुआ पुलिस को सूचनादी गई।
यह भी पढ़ें: UP Roadway: यूपी रोडवेज में बड़ा घोटाला, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर बनाए फर्जी बिल, इतने करोड़ रूपए साफ़
प्लाटून कमांडर सौरभ त्रिपाठी केनेतृत्व में दोपहर चंबल के विंडवा घाट पर पहुंची
वही एसडीआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर सौरभ त्रिपाठी केनेतृत्व में दोपहर चंबल के विंडवा घाट पर पहुंची और युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ के कमांडो सौरव त्रिपाठी ने बताया की विंडवा घाट पर मगरमच्छ बड़ी संख्या में पानी में विचरण करते देखे गए। वही आज शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
BARAHDEVI MANDIR: 1700 साल पुराने कानपुर के इस मंदिर में नौरात्रि के पहले दिन बंपर भीड़, जानें क्या है मंदिर का इतिहास
चैत्र नवरात्र की शुरवात हो चुकी है, ऐसे में देशभर के प्राचीन मंदिरों में प्रथम दिन माँ शैल पुत्री की उपासना के साथ मां के दर्शन पाने वाले भक्तों की लंबी लंबी कतार देखने को मिली । इन्हीं मंदिरों में से एक कानपुर का प्रसिद्ध बारादेवी मंदिर भी है, इस मंदिर की कई विशेष कहावतें है, कहा जाता है कि माँ बारादेवी का यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना है, शहर और आस-पास के जिलों में मां बारादेवी मंदिर को लेकर लोगों में विशेष आस्था है। पढ़ने के लिए क्लिक करें