PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च) को 12 साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज, नागपुर पहुंचे। यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली RSS मुख्यालय यात्रा थी।
उन्होंने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, PM मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया और सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की नई सुविधाओं का उद्घाटन किया।
12 साल बाद RSS मुख्यालय का पहला दौरा
#WATCH | नागपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया। दीक्षाभूमि वह स्थान है जहाँ डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस दौरान मौजूद रहे।
(सोर्स- ANI/DD) pic.twitter.com/BYyELS3gO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज में संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। यह प्रधानमंत्री मोदी का 12 साल बाद RSS मुख्यालय का पहला दौरा था, जिसमें वे 2013 के बाद पहली बार यहां पहुंचे।
विशेष बात यह रही कि यह पहला अवसर था जब कोई कार्यरत प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय का दौरा कर रहा था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां उन्होंने 1956 में डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण किया।
#WATCH | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS के स्मृति मंदिर जाएंगे और उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम… pic.twitter.com/3yr5mTrVJR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
यह भी पढ़ें- PM Modi Ghibli Photos: प्रधानमंत्री मोदी ने Studio Ghibli ट्रेंड में लिया हिस्सा, देखिए तस्वीरें
माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार कार्य का शिलान्यास
नागपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। इस नए 250 बेड वाले अस्पताल में 14 आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे, जो नागरिकों को विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। इस अस्पताल का नाम RSS के द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर के नाम पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की यूएवी (ड्रोन) टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का भी उद्घाटन किया। यह परियोजना भारत की रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करेगी।
इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, जिसमें 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 5 CRPF कंपनियों और 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया था। हिंदू नववर्ष और RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम के मौके पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।
बिलासपुर रवाना हुए पीएम
नागपुर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रवाना हुए, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। यह यात्रा प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा थी, जिसमें उन्होंने सामाजिक, स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया।
यह भी पढ़ें- एमपी में फिर बदलेगा मौसम, अप्रैल में गर्मी से मिलेगी राहत, हीं बारिश तो कहीं ओले गिरने का अलर्ट