राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्य जीवों के हैरतअंगेज नज़ारे अक्सर देखने को मिलते हैं, जो सुर्खियों में छा जाते हैं। ऐसा ही एक रोमांचक वाकया आज सुबह पार्क के जोन नंबर एक के मुख्य ट्रैक पर देखने को मिला, जब बाघिन नूर रास्ते पर ही जमकर बैठ गई। टी-39 बाघिन नूर आज पूरी तरह आक्रामक मूड में थी। उसी दौरान अचानक दो भालू उसके सामने आ गए। भालुओं ने बाघिन को चुनौती देने की भी कोशिश की, लेकिन बाघिन अपनी जगह से हिली तक नहीं। वह घात लगाकर रास्ते पर डटी रही और अपना दबदबा बनाए रखा। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी। दोनों भालू उल्टे पैर दौड़ पड़े और भागकर अपनी जान बचाई।