Indore News: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 4 दिन मांस-मटन की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसमें गुड़ी पड़वा, रामनवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती शामिल है। मेयर ने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।
इंदौर में जिन दिनों मांस-मटन की दुकानों को पूर्णत: बंद रखने का आदेश जारी किया है, उनमें 30 मार्च को गुड़ी पड़वा/चेटीचंड, 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जंयती और 12 मई को बुद्ध जयंती शामिल है। इस दौरान इंदौर नगर निगम सीमा में सभी मांस-मटन की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए।
इन दिनों में मांस की दुकान खोली तो सख्ती से होगी कार्रवाई
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि इन दिनों में दुकानें बंद रखनी ही होगी, आदेश की अवहेलना करते हुए यदि कोई भी मांस विक्रय करते हुए इन दिनों में पाया गया तो सख्ती से पालन भी कराया जाएगा।
भोपाल में भी गुड़ी पड़वा, रामनवमी समेत 4 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें
भोपाल में भी गुड़ी पड़वा/चैती चांद, रामनवमीं, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती पर मीट दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम ने शुक्रवार, 28 मार्च को यह आदेश जारी किया। नगर निगम ने 30 मार्च को चैती चांद, 6 अप्रैल को रामनवमीं, 10 अप्रैल महावीर जयंती और 12 मई को बुद्ध जयंती के मौके पर नगर निगम सीमा में मीट दुकानें बंद रखने को कहा है। इन दिनों में यदि कोई भी मीट बेचते हुए पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करने के साथ पुलिस कार्रवाई आदेश है।
ये भी पढ़ें: गुड़ी पड़वा 2025: गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा-भावनाओं का आदर करना चाहिए
इधर, शुक्रवार को भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा गंगा-जमुनी तहजीब के भाषण देते हैं। वो कहते हैं कि सभी को सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। हम डंडे के बल पर दुकानें बंद कराना नहीं चाहते। अब हिंदुओं ने रिक्वेस्ट की है तो ऐसे भाषण देने वालों को हिंदुओं की भावनाओं का आदर करना चाहिए। उन्हें इमामों के पास जाकर समझाना चाहिए। सबको समझाएं, सबको बताएं, अगर 7-8 दिन मांस नहीं खाएंगे तो कौन से धरती पर नहीं रहेंगे।
भाजपा का ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप: CM बोले- मोदी ने राम मंदिर से रचा इतिहास, राजनीति को अपराध मुक्त बनाएंगे
I Am Bjp Future Force: भोपाल में ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप के तहत शनिवार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया। सीएम मोहन यादव ने युवाओं से संवाद के दौरान उनके लक्ष्यों के बारे में जाना और पूछा कि देश कब आजाद हुआ? इस पर कई युवाओं ने जवाब दिया- “2014 में, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…