अजय देवगन की हिट फिल्म Raid का सीक्वल आने वाला है।
Raid 2 का टीजर रिलीज हो गया है।
इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक एक बार फिर रेड के लिए तैयार हैं।
अजय देवगन Raid 2 के टीजर में काली शर्ट और ब्राउन पैंट पहने काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं।
अमय पटनायक ने Raid में रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊ जी के घर में छापा मारा था।
अब Raid 2 में अमय पटनायक दादा भाई नाम के नेता के घर में घुसने वाले हैं।
Raid 2 में दादा भाई का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं।
टीजर में पता चलता है कि अमय पटनायक की ये 75वीं रेड है।
रितेश देशमुख एक विलेन फिल्म में साबित कर चुके हैं कि वे कितने खतरनाक विलेन हैं।
Raid 2 में सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, वाणी कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
वाणी कपूर अमय पटनायक की पत्नी का रोल करेंगी।
अजय देवगन की Raid 2 एक मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।