Panna News: मध्यप्रदेश की हीरे की नगरी पन्ना (Panna) में एक बार फिर मजदूर की किस्मत चमकी है। यहां की बेशकीमती ‘पटी उथली हीरा खदान’ (Patti Uthali Diamond Mine) से एक मजदूर को 10 दिनों में जेम्स क्वालिटी के दो हीरे मिले हैं। जिन्हे शुक्रवार को मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा किए।
मजदूर को 10 दिनों में मिले दो चमचमाते हीरे
जानकारी के अनुसार, छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान ली थी। कड़ी मेहनत के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हीरे मिले। जिनका वजन एक कैरेट 77 सेंट और दूसरे का एक कैरेट 19 सेंट है।
ये भी पढ़ें: MP में निजी स्कूल संचालकों को राहत: हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, किरायानामा अनिवार्यता पर लगाई अंतरिम रोक
दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। जिनकी हीरा मार्केट में अच्छी कीमत होती है। हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से आज तक मिले कुल 10 हीरे जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है। हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं। इन्हें अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा। एक साथ दो हीरे मिलने से रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे इसे एक चमत्कार ही मान रहे हैं।
भोपाल में बैंक सुरक्षाकर्मी को आया हार्ट अटैक: गार्ड की अचानक तबियत बिगड़ी, लोग समझे मिर्गी का दौरा, सिपाही ने बचाई जान
Bhopal News: भोपाल में केनरा बैंक की साकेत नगर शाखा में सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, लेकिन इसे मिर्गी समझते रहे, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने हालत को समझकर गार्ड को तत्काल एम्स पहुंचाया। जिससे उसकी जान बच सकी। पूरी घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…