IRCTC Himachal Tour Package 2025: अगर आप हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको हिमाचल प्रदेश में घुमाया जाएगा। यहां की हरी भरी घाटियां, शांत वातावरण और बर्फ से ढके पहाड़ हर किसी का मन मोह लें।
ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस हिमाचल प्रदेश घूमने वाले टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। बता दें, “Evergreen Himachal – Confirmed Ticket” नामक इस टूर पैकेज के तहत आपको डलहौजी, मैक्लोडगंज और अंबाला जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
7 रात, 8 दिन का टूर
IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से कोलकाता से होगी। टूर पैकेज का कोड EHR127 है। इस यात्रा के दौरान आपको बेहतरीन होटल में ठहरने और स्वादिष्ट खाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यात्रा के दौरान इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।
यात्रा की प्रमुख सुविधाएं
- यात्रा मोड: ट्रेन
- गंतव्य: अंबाला, डलहौजी, मैक्लोडगंज
- रहने और खाने की सुविधा: होटल और भोजन शामिल
- इंश्योरेंस: यात्रियों को यात्रा बीमा की सुविधा
- शानदार नजारे: हरी-भरी घाटियां, बर्फीले पहाड़, खूबसूरत झीलें और प्रसिद्ध मंदिर
हिमाचल टूर पैकेज टैरिफ
Particulars | Single Sharing | Double Sharing | Triple Sharing | Child with Bed (5-11 Yrs) |
---|---|---|---|---|
टैरिफ (Sedan कार पर आधारित) | 46,250 रुपये | 28,250 रुपये | 24,400 रुपये | 12,350 रुपये |
टैरिफ (MUV कार – Innova पर आधारित) | – | 24,800 रुपये | 23,750 रुपये | 12,350 रुपये |
किराया और बुकिंग डिटेल्स
इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का किराया और अन्य विस्तृत जानकारी पाने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर विजिट करें या मोबाइल एप के जरिए बुकिंग की जा सकती है। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: IRCTC हिमाचल टूर पैकेज