MI टीम के साथ Rohit Sharma ने स्विमिंग पूल में ये किसे फेंका ? Video हो रहा वायरल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं की और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई। अब टीम शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने दूसरे मैच की तैयारी कर रही है। इस मुकाबले से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में तीनों खिलाड़ियों को एक व्यक्ति को उठाकर होटल के स्विमिंग पूल में फेंकते हुए देखा जा सकता है। इनके साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मस्ती में शामिल नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस व्यक्ति को पूल में फेंका गया, वह मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया टीम का मेंबर है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है…