Android Location Tracking: Google ने Android यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो iPhone के “Check-in” फीचर की तरह ही काम करता है। “Find Fam & Friends” नाम से पेश किया गया यह फीचर, यूजर्स को अपने करीबियों की लाइव लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा। इससे उनकी सेफ्टी को लेकर चिंता कम होगी और बिना बार-बार मैसेज किए, आप उनकी लोकेशन जान सकेंगे।
क्या है “Find Fam & Friends” फीचर?
इस फीचर की मदद से आप आप अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं। इसके साथ ही जब वे किसी निश्चित लोकेशन (जैसे मॉल, ऑफिस या कॉलेज) पर पहुंचेंगे, तो आपको ऑटोमैटिक नोटिफिकेशन मिलेगा। वे जब घर वापस आएंगे, तब भी आपको अलर्ट मिलेगा। यह फीचर Google की “Find My Device” ऐप में इंटीग्रेट किया गया है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
- “Find My Device” ऐप में “People” टैब दिखाई देगा।
- यहां से आप किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
- आप टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं, जिसके बाद लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाएगी।
- यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिससे प्राइवेसी बनी रहती है।
किन डिवाइस पर मिलेगा यह फीचर?
- सबसे पहले Google Pixel स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा।
- कुछ हफ्तों में दूसरे Android डिवाइस (OnePlus, Samsung, Xiaomi आदि) पर भी रोल आउट होगा।
iPhone के “Check-in” से कैसे अलग है?
iPhone में यह फीचर iMessage के जरिए काम करता है, जबकि Android में यह Google के “Find My” नेटवर्क पर आधारित है। दोनों का मोटिव एक ही है—यूजर्स को अपने परिवार और दोस्तों की सुरक्षा के लिए रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग देना।
Airtel IPTV Plan Price: Airtel की IPTV सर्विस लॉन्च, Netflix समेत इतने OTT चैनल का मिलेगा एक्सेस
Airtel ने इंडिया में अपनी नई IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस लॉन्च की है, जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ 350+ टीवी चैनल और 26+ OTT ऐप्स का लाभ देती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹699/माह से है, जबकि प्रीमियम प्लान (1 Gbps स्पीड + 29 OTT ऐप्स) ₹3,000/माह में अवेलेवल है। यह सर्विस अभी 2,000 शहरों में लॉन्च हो चुकी है और जल्द ही पूरे भारत में अवेलेवल होगी। पढ़ें पूरी खबर