हाइलाइट्स
हथियारबंद डकैतों ने देर रात घर में धावा
सभी सदस्यों के बांधे हाथ-पैर, की डकैती
फॉरेंसिक टीम पहुंची, सभी सबूत जुटा रही
Raipur Kharora Robbery: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में गुरुवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक किसान के घर में धावा बोलकर 6 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। घटना में 6-7 नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया और धमकियां देकर माल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर से करीब 6 लाख रुपए नकदी और जेवर लूट लिए।
सदस्यों के बांध दिए थे हाथ पैर
जानकारी मिली है कि पीड़ित किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में गुरुवार की रात करीब 10-11 बजे नकाबपोश डकैत घुसे। उन्होंने पिस्टल और अन्य हथियारों के बल पर परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद डकैतों ने घर से 6 लाख रुपए नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
ये खबर भी पढ़ें: Airtel IPTV Plan Price: Airtel की IPTV सर्विस लॉन्च, Netflix समेत इतने OTT चैनल का मिलेगा एक्सेस
क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। वहीं खरोरा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, जबकि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope: वक्री बुध और मंगल से सिंह-कन्या के बनेंगे काम, रामरक्षा स्त्रोत से कैसे बनेंगे तुला के काम