हाइलाइट्स
- सीआरपीएफ जवान फूल सिंह की हार्ट अटैक से मौत
- सास-बहू के बीच पेंशन और फंड को लेकर विवाद
- मां ने बहू पर आरोप लगाए, तो बहू ने परिवार पर
CG CRPF Jawan Death Dispute: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान फूल सिंह राजावत की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे भिंड जिले के पाण्डरी गांव के निवासी थे। गुरुवार को उनका शव गृह ग्राम लाया गया। लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान पेंशन और फंड को लेकर सास और बहू के बीच विवाद हो गया।
फूल सिंह आरक्षक क्रमांक 521, 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ जांजगीर थाने में सदस्य थे। उनकी पहली पोस्टिंग 2010 में बीजापुर बेगमगड में हुई थी। मृतक की मां का कहना है कि बहू, जो पिछले चार साल से इंदौर में रह रही थी, पेंशन और फंड के लिए अचानक गांव पहुंच गई।

सास के आरोप
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहू बीते चार सालों से परिवार और पति से अलग रह रही थी। फूल सिंह घर में अकेले कमाने वाले थे। मां ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) से पीड़ित हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।
पत्नी के आरोप
पत्नी ने आरोप लगाया कि परिवार ने फूल सिंह को उनसे दूर कर दिया था। वह अपनी बेटी के साथ इंदौर में रह रही थी और खुद ही परवरिश कर रही थी। उसने दावा किया कि पति की मौत की खबर मिलते ही वह अकेले शव लेने छत्तीसगढ़ गई।
अंतिम संस्कार में विवाद
अंतिम संस्कार के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि, मामला शांत हुआ और अंतिम संस्कार हो गया।
अब सवाल उठता है कि फूल सिंह की बूढ़ी मां की देखभाल कौन करेगा। कानूनन पेंशन और फंड पर पत्नी का अधिकार होता है, लेकिन विवाद ने पूरे गांव का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़ें: दुर्ग में डीएसपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: युवती को शादी का झांसा देकर किया शोषण, जान से मारने की भी दी धमकी