MP 5th-8th result: मध्यप्रदेश में कक्षा पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम शुक्रवार, 28 मार्च को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। इस बार दोनों कक्षाओं में कुल 22 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं।
सबसे पहले पोर्टल पर आएगा रिजल्ट
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग पांचवीं और आठवीं परीक्षा का परिणाम दोपहर 1 बजे जारी करेगा। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिणाम पहले परीक्षा पोर्टल पर जारी किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक परिणाम को राज्य शिक्षा केंद्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकेंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर/समग्र आईडी ऑनलाइन फीड करके परिणाम देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा वेब पोर्टल की लिंक निम्न QR Code के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: PWD का ईई सस्पेंड: 7 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में EE धर्मेंद्र सिंह यादव आरोपी, ग्वालियर कमिश्नर ने की कार्रवाई
इतने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई। जिनमें प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूल, पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं में 11 लाख 17 हजार से अधिक और कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। कुल 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केंद्र बनाए गए थे। जहां 1 लाख 19 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की।
MCU के कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती: एमपी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
Makhanlal Chaturvedi University: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (MCU) के कुलगुरु की नियुक्ति को लेकर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कुलगुरु की नियुक्ति में यूजीसी नियमों के उल्लंघन की बात कही गई है। दरअसल, याचिका में कुलगुरु की नियुक्ति में यूजीसी के नियमों के उल्लंघन की बात कही गई। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव, यूजीसी चेयरमैन को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…