Vivo Y39 5G Launch: चाइना का स्मार्टफोन ब्रैंड Vivo ने भारत में अपनी वाई-सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo Y39 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप से लैस है और इसमें 6500mAh की बैटरी है जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo Y39 5G की कीमत और वेरिएंट्स
Vivo Y39 5जी के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसे लोटस पर्पल और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
Vivo Y39 5G की उपलब्धता और ऑफर्स
नया Vivo Y39 5जी स्मार्टफोन अब वीवो इंडिया ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट, साथ ही चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, 6 अप्रैल से पहले खरीदने वाले कस्टमर चुनिंदा कार्ड्स पर 1,500 रुपये का बैंक कैशबैक पा सकते हैं।
Vivo Y39 5G के फीचर्स
Vivo Y39 5जी स्मार्टफोन में 6.68-इंच डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। 6500mAh बैटरी के साथ, ये 44W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फंक्शनैलिटी को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी को बेहतर करने के लिए वीवो ने AI फोटो एन्हांस और AI इरेज जैसे कई AI-पावर्ड फीचर्स भी ऑफर किए हैं।
Vivo Y39 5G का डिजाइन
Vivo Y39 5जी स्मार्टफोन का डिजाइन स्लीक है, जिसमें लोटस पर्पल वेरिएंट की मोटाई 8.37mm और ओशियन ब्लू वेरिएंट की 8.28mm है। इसमें मेटैलिक फ्रेम और सर्कुलर रियर मॉड्यूल के चारों ओर ग्लेज्ड सिरेमिक-जैसा कैमरा रिंग है। ड्यूरेबिलिटी के लिए, ये MIL-STD-810 H मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस टेस्ट पास कर चुका है, SGS सर्टिफिकेशन हासिल किया है और IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
Oneplus 13t release date: जल्द लॉन्च होने वाला है Oneplus का ये फ्लैगशिप फोन, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oneplus 13T 5G Launch Date in India: OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च कर सकता है। गौरतलब है कि कंपनी ने काफी समय से ‘T’ बैजिंग वाले फोन लॉन्च नहीं किए हैं। अब ये नया वेरिएंट लाने की तैयारी में है। कंपनी ने OnePlus 10T 5G के बाद से T सीरीज का कोई फोन लॉन्च नहीं किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..