अब WhatsApp Status पर लगा सकेंगे म्यूजिक, नया फीचर हुआ एड, जानें कैसे करें यूज?
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में कई नई फीचर्स एड होते रहते हैं…अब कंपनी स्टेटस सेक्शन में एक बड़ा अपडेट ले आई है, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा गाने सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर पा रहे हैं…ये फीचर हाल ही में एड किया गया है…इसके अलावा, यह सुविधा Spotify, Apple Music और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट हो सकती है, जिससे यूजर्स सीधे उन प्लैटफॉर्म से गाने साझा कर सकेंगे..WhatsApp म्यूजिक स्टेटस का यूज करना बहुत आसान है, इसके लिए WhatsApp ओपन करें और Status सेक्शन पर जाएं “Add Music” या “Music Sticker” का ऑप्शन चुनें…और यहां आपको कई गानें मिल जाएंगे….गानों की लिस्ट से कोई भी गाना सेलेक्ट करें या अपनी प्लेलिस्ट से जोड़ें
स्टेटस पर अन्य एफेक्ट्स और टेक्स्ट जोड़ें, फिर शेयर कर दें…