हाइलाइट्स
गलत जानकारी देने वालों पर हो सकता है एक्शन
पिछले साल बेमेतरा जिले में पकड़ाई थी गड़बड़ी
यूपी में गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर एक्शन
PM Kisan Yojana: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में गलत तरीके से किसान (PM Kisan Yojana) सम्मान निधि की राशि लेने वालों पर एक्शन हो सकता है। उनको दी गई राशि वापस ली जा सकती है। इसको लेकर सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।
ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश (PM Kisan Yojana) सरकार के द्वारा गलत तरीके से किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों पर एक्शन लिया है और उक्त किसानों से राशि वसूलने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। छत्तीसगढ़ में भी यह एक्शन हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है, क्योंकि किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार के द्वारा जारी की जाती है।
केंद्र से गड़बड़ी मामले में जांच के हैं आदेश

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों (PM Kisan Yojana) को हर साल 6,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इसी तरह से राज्य सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना का भी प्रदेश की महिलाओं को लाभ दिया जाता है। महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के बाद अब किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। इस पर राज्य सरकार अलर्ट है और उन किसानों की तलाश कर रही है, जिन्होंने गलत तरीके से सम्मान निधि की राशि प्राप्त की है, जबकि वे पात्र किसान नहीं है। इन किसानों की लिस्ट में कुछ सरकारी कर्मचारी जो खेती करते हैं। आयकर दाता किसान और अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले किसान भी शामिल हैं, जो किसान सम्मान निधि के लिए अयोग्य हैं। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा भी ऐसे किसानों से राशि वापस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस अवस्था में वापस ली जाएगी राशि
दूसरे राज्यों में किसान (PM Kisan Yojana) सम्मान निधि में गड़बड़ी उजागर होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर राज्य सरकार एक्शन ले सकती है। सरकार द्वारा यदि जांच की जाती है और जांच में किसानों के द्वारा गलत जानकारी देकर योजना का लाभ उठाया पाया जाता है तो यह राशि वापस सरकार के द्वारा ली जाएगी। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी किसान, आयकरदाता किसान और वे लोग शामिल हैं जो योजना के लिए पात्र नहीं हैं, उनसे यह राशि वापस ली जाएगी।
पिछले साल पकड़ाई थी धांधली
मालूम हो कि मार्च 2024 में छत्तीसगढ़ (PM Kisan Yojana) के बेमेतरा जिले के बेरला तहसील में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। जहां के ग्राम बारगांव में 1456 पात्र किसानों ने पंजीयन कराया था। जिन्हें किस्त की राशि भी भेजी जा रही थी। इन्हीं किसानों में से 854 फर्जी किसान निकले थे। जो कि सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। इसकी शिकायत बीजेपी जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा के द्वारा उसी समय की गई थी। जिसके बाद जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ट्रेनें कैंसिल: दुर्ग से नौतनवा चलने वाली 4 एक्सप्रेस अप्रैल में रहेगी रद्द, रेलवे मंडल ने बताई ये बड़ी वजह
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
PM-KISAN योजना के तहत किसानों (PM Kisan Yojana) को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन किश्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है। इस योजना का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना में किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गलत तरीके से पैसा लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: बिलासपुर में नेताओं ने चकमा देकर जलाया पुतला, धमतरी में छीनकर भागी पुलिस